Gold Silver

बात बारिश की : दोपहर से शाम तक रुक-रुककर जारी रहा बारिश का दौर, ग्रामीण अंचल में भी अच्छी बारिश, किसानों के खिले चेहरे

बीकानेर। बीकानेर पर मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया है। मंगलवार को सुबह से बादलों की आवाजाही के बाद दोपहर से शाम तक रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा। कभी रिमझिम और कभी तेज बारिश के बीच बीकानेर शहर की गलियों को तर्र कर दिया। वहीं, ग्रामीण अंचल में अच्छी बारिश हुई है। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ तक जमकर गांवों में हर तरफ पानी ही पानी नजर आया। श्रीकोलायत में बिजली गिरने से वहां खड़ी 41 भेड़ों की मौत हो गई। श्रीकोलायत के बीठनोक गांव में ये घटना हुई। दरअसल, मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को चेतावनी थी कि बीकानेर में बादल व बिजली गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। दोपहर होते-होते बादलों ने डेरा डाला और बरसना शुरू कर दिया। दोपहर तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय बारिश हुई। इससे पहले सोमवार को भी बारिश हुई। तब जूनागढ़ के आगे झमाझम बारिश हो रही थी, लेकिन मुरलीधर व्यास नगर और जवाहर नगर सहित अनेक क्षेत्रों में बारिश बहुत कम थी। उधर, बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी है। दरअसल, इंदिरा गांधी नहर से पानी कम मिलने के बाद किसानों के लिए सिंचाई पानी की कमी पूरी कर दी है। अगर ये बारिश नहीं होती तो किसानों के लिए बड़ा संकट हो सकता था। वहीं कुएं वाले क्षेत्रों में भी बिजली संकट के बाद भी अच्छी फसल होने की उम्मीद की जा रही है।

Join Whatsapp 26