Gold Silver

रंगदारी के मामले में फरार चल रहा 10 हजार रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रंगदारी के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी अपराधी को लूणकरणसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तेजरासर निवासी रामस्वरुप रंगदारी के मामले में फरार चल रहा था, जिस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार दो अप्रैल 2023 को लूणकरणसर के वार्ड नंबर 26 निवासी बाबुलाल पुत्र छगनलाल बोथरा ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया। फोनकर्ता ने अपना नाम रामस्वरुप गाट बताया। फोनकर्ता ने कहा कि उसे मिलकर पैसा चाहिए रात को करीब दस बजे कॉल करने के बाद वॉयस कॉल मैसेज आया। इस वॉयस कॉल मैसेज ने उसे दिन में मिलकर रकम देने की बात की धमकी देकर कहा कि उसे पैसा दे नहीं तो इंजाम बुरा होगा। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे दस हजार रुपए के इनामी अपराधी रामस्वरुप को सोमवार को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp 26