Gold Silver

बीकानेर: शहर की इस डिस्पेंसरी में है महज एक डॉक्टर, ईमारत भी है पुरानी, देखें वीडियो

बीकानेर: शहर की इस डिस्पेंसरी में है महज एक डॉक्टर, ईमारत भी है पुरानी, देखें वीडियो

बीकानेर। शहरी क्षेत्र में स्थित डिस्पेंसरी में रोजाना मरीज दिखाने के लिए आते है। लेकिन यहां पर एक ही डॉक्टर होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल, हम बात कर रहे है भुजिया बाजार स्थित सिटी डिस्पेंसरी का। यहां ईमारत भी काफी पुरानी है। डॉक्टरों के पद तो स्वीकृत है लेकिन अभी है केवल एक। जबकि यहां पर रोजाना करीब 300 मरीज दिखाने के लिए भी आते है। जानकारों के अनुसार इमारत पुरानी होने के साथ-साथ छोटी भी है ऐसे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य ने बताया कि सरकार की ओर से यहां पर चार डॉक्टरों के पद स्वीकृत है। लेकिन लगाया केवल एक को है। इसको लेकर कई बार लिखित में भी दे दिया गया है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आचार्य ने बताया कि इसको लेकर कई बार सीएमएचओ से मुलाकात भी की गई थी लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। यहां आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दिखाने के लिए यहां की बजाय दूर जाना पड़ता है। राजश्री आचार्य ने बताया कि टीकाकरण में एसी होना चाहिए लेकिन वो नहीं है। जहां होनी चाहिए वहां नहीं है। वहां उपस्थित डॉक्टर ने बताया कि ईमारत की कमी है। वह पुरानी है। बारिश के समय इसका प्लास्टर गिर रहा है। एक बार बैठे थे उस समय भी गिर गया, तो थोड़ा भय रहता है की किसी के चोट ना आजाए। बाकी यहां व्यवस्था सारी है।

देखें वीडियो

Join Whatsapp 26