
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से लॉरेंस गैंग के नाम पर दस लाख रुपए की फिरौती मांगी, कर्मचारियों में रोष






खुलासा न्यूज, श्रीगंगानगर। सीएमएचओ ऑफिस में एएओ के घर पर पिस्तौल दिखाकर लॉरेंस गैंग के नाम पर दस लाख रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। वारदात रविवार देर रात हुई। एएओ ने इस संबंध में रात को ही कोतवाली थाने में रिपोर्ट दे दी। इस मामले में सुबह तक कार्रवाई नहीं होने पर हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एसपी ऑफिस पर रोष प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है,ऐसे में अभी जांच के बाद ही कुछ कार्रवाई की जाएगी। वारदात सीएमएचओ ऑफिस में एएओ पंकज कुमार के घर हुई। पंकज ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रविवार रात उसके घर में दो युवक आए और उन्होंने उसकी पत्नी को लॉरेंस गैंग के नाम पर धमकाते हुए दस लाख रुपए फिरौती की मांग की।
मामला जानकारी में आने पर हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी कर्मचारी एसपी परिस देशमुख से मिले और मामला दर्ज करने की मांग की। विभाग के आरसीएचओ डॉ.जीएल मेहरड़ा सहित अधिकारियों कर्मचारियों ने एसपी को बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मामले में एसपी परिस देशमुख का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला कुछ संदिग्ध लग रहा है। फिरौती की मांग करने का आरोप लगाने वाले कर्मचारी का अपने ही ऑफिस के किसी अन्य कर्मचारी से विवाद सामने आया है। पुलिस को पीडि़त ने रिपोर्ट तो दी है, लेकिन संबंधित कर्मचारी के भी पहले एक मामले में ट्रैप होने और विवादित रहने के कारण पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।


