
शिक्षा मंत्री के गृह जिले के इस गांव में स्टूडेंट्स तरस रहे टीचर को, भविष्य अंधकार में






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिक्षा मंत्री के गृह जिले के एक गांव में स्टूडेंट्स टीचर के लिए तरस रहे हैं। इसे लेकर विरोध करते हुए स्टूडेंट्स ही स्कूलों पर ताला लगा रहे हैं। ताजा मामला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कतरियासर का है, जहां तीन सौ स्टूडेंट्स पर महज पांच टीचर हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई चौपट हो चुकी है। सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ तो रही है लेकिन उस अनुपात में टीचर नहीं मिल रहे। कतरियासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीचर्स के रिक्त पदों को नहीं भरने के विरोध में स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल पर ताला लगा दिया और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में 19 टीचर्स कार्यरत हैं लेकिन इनमें महज 5 ही स्कूल आ रहे हैं, जबकि शेष शहरी स्कूलों में डेपुटेशन पर चल रहे हैं। महज 5 टीचर्स के भरोसे स्कूल चल रहा है। शेष 14 टीचर्स वेतन इस स्कूल से उठा रहे हैं लेकिन पढ़ा कहीं और रहे हैं। महज पांच टीचर्स के कारण अधिकांश क्लास में पढ़ाई नहीं हो रही है।
छात्रों ने धरना लगाकर स्कूल को जड़ा ताला
सोमवार को स्टूडेंट्स ने प्रार्थना से पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्कूल पर ताला लगा दिया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की गई। उपस्थित टीचर्स ने स्कूल खोलने का आग्रह भी किया लेकिन स्टूडेंट्स नहीं माने। ग्रामीण भी इनके साथ हो गए। इसके बाद मामले को जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचाया गया है।


