
जर्जर इमारतों-मकानों पर मंथन, अभियंता रहेंगे मौके पर






बीकानेर। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में िस्थत जर्जर इमारतों-मकानों को लेकर नगर निगम गंभीरतापूर्वक प्रयासों में जुट गया है। शनिवार को निगम आयुक्त के एल मीणा ने स्वच्छता निरीक्षकों की बैठक में जर्जर इमारतों, मकानों, दुकानों, दीवारों आदि को लेकर हुए सर्वे की समीक्षा कर जल्द इनको ध्वस्त करने की कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में िस्थत जर्जर इमारतों-मकानों को लेकर नगर निगम गंभीरतापूर्वक प्रयासों में जुट गया है। निगम आयुक्त के एल मीणा ने स्वच्छता निरीक्षकों की बैठक में जर्जर इमारतों, मकानों, दुकानों, दीवारों आदि को लेकर हुए सर्वे की समीक्षा कर जल्द इनको ध्वस्त करने की कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा। आयुक्त ने कहा कि जमादार और स्वच्छता निरीक्षक अपने-अपने वार्डों में ऐसी इमारतों को लेकर और सर्वे कर ले। ऐसी इमारत, मकान सर्वे से न छूटे। आयुक्त ने कहा कि जमादार, स्वच्छता निरीक्षकों की ओर से जिन जर्जर इमारतों, मकानों, दुकानों, दीवारों आदि का सर्वे किया जाता है, उनका निरीक्षण संबंधित कनिष्ठ अभियंता से करवाया जाए। बैठक में निगम स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश पंवार भी उपिस्थत रहे।
जेईएन की रहेगी मौजूदगी
आयुक्त के अनुसार निगम की ओर से जर्जर इमारतों, मकानों, दुकानों, दीवारों को हटाया जाना है, उसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि निगम की सर्वे सूची में अब तक 121 जर्जर इमारतें, मकान, दुकाने, दीवारे सूचीबद्ध है। निगम की ओर से जिस स्थान पर भी जर्जर इमारतों-मकानों को हटाया जाएगा, मौके पर संबंधित वार्ड के कनिष्ठ अभियंता की मौजूदगी अनिवार्य की जा रही है। जेईएन के निर्देशन में जर्जर इमारतों, मकानों के खतरनाक हिस्सों को हटाया जाएगा।
जेईएन करेंगे मौका रिपोर्ट
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टा पत्रावलियों के जल्द निस्तारण के कनिष्ठ अभियंता मौका रिपोर्ट करेंगे। आयुक्त की ओर से जारी आदेश के अनुसार जेईएन अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ भूमि शाखा से समन्वय स्थापित कर संबंधित वार्ड की मौका रिपोर्ट की पत्रावलियों का निस्तारण कर साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।


