Gold Silver

विधानसभा में आज हुआ जोरदार हंगामा

बीकानेर। जहां मंत्री शांति धारीवाल और विधायक राजेन्द गुढा के बीच धक्कामुक्की हो गई। इस बीच विधायक रफीक खान ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को अलग किया। इस धक्कामुक्की के बाद राजेन्द्र गुढा को मार्शल के जरिए विधानसभा से बाहर निकाल दिया। इस दौरान राजेन्द्र गुढ़ा ने विधानसभा के बाहर बयान दिया कि हमने आपकी सरकार को बचाया है, कांग्रेस के नेताओं को फिल्मों में डायरी छीन ली गई, डायरी को गुंडागर्दी के जरिए छीनी गई, जेल में डालने के लिए मेरे ऊपर झूठे मुकदमे लगा गए, डायरी को मैं टेबल पर रखना चाहता और जांच कराना चाहता था। उन्होंने कहा कि मैं कोई भी कुर्बानी दने के लिए तैयार हूं।

Join Whatsapp 26