Gold Silver

विवाहिता ने एक पति को छोडा दूसरे पति के घर से नगदी व आभूषण पार किय

बीकानेर। क्षेत्र में एक विवाहिता द्वारा पहले पति से बिना तलाक लिए दूसरा विवाह करने व दूसरे पति के घर से गहने व नगदी लेकर पीहर चले जाने का मामला सामने आया है। सेरूणा निवासी किशनलाल पुत्र सतुराम सुथार ने अपनी पत्नी सरोज, ससुर जेठाराम पुत्र भीखाराम सुथार, सास पुष्पादेवी व साले कैलाश व रामकिशन के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए सेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सरोज का पूर्व में विवाह हो रखा था व बिना तलाक उसने दूसरा विवाह परिवादी से 18 नवंबर 2019 का विवाह कर लिया। परंतु अब पत्नी उसके साथ बसना नहीं चाहती और आरोपियों ने पत्नी के साथ मिलकर छल करते हुए परिवादी को धोखा दिया। परिवादी ने आरोप लगाए कि आरोपियों ने बगैर तलाक लिए विवाहिता का दूसरी जगह विवाह करवाया, शादी के समय दिया गए सोने के गहने मंगलसूत्र, ठुसी, लूंग, झूमर, चैन, अंगूठी, रखड़ी सहित चांदी की दो जोड़ी पायल व 50 हजार नगदी रख लिए। आरोपियों ने गहने व रूपए लौटाने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई चैनदान को सौंप दी है।

Join Whatsapp 26