
फिर आ सकते हैं भूकंप के झटके, सामने आई ये बड़ी वजह






जयपुर। जयपुर में तेज आवाज के साथ आए धरती के कंपन से लोग खौफजदा हो गए। इससे पहले 14 जुलाई को भी शाम 7 बजकर 54 मिनट पर पांच किलोमीटर की गहराई से भूकंप आया था, इसकी तीव्रता 2.7 थी। इसका पता तक नहीं चला। अरावली पहाड़ की दरारों में हलचल हो रही है और जयपुर के 70 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली दरारों में पैदा हो रही एनर्जी भूकंप आने की संभावना अभी भी बनी हुई है।


