
लापरवाही ने युवती को ऐसा दर्द दिया कि जीवनभर नहीं हो पाएगी खड़ी, पिता दर्ज करवाया केस






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर पंवार पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में बस द्वारा कुचले जाने से घायल हुई 17 वर्षीय युवती की टांग काटनी पड़ी है। इस संबंध में पीडि़ता के दादा छगननाथ ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया उसकी पौत्री सुमन गत 22 जून को श्रीडूंगरगढ़ से बस में सवार हुई थी एवं उसे अपने पेट्रोल पंप पर उतरना था। उसने गांव रीड़ी से पहले पेट्रोल पंप पर बस रोकने को आवाज दी एवं ड्राईवर ने बस रोक भी दी। लेकिन वह जैसे ही बस से नीचे उतरने लगी तो पूरा उतरने से पहले ही ड्राईवर ने बस को वापस चला दिया। जिससे युवती का संतुलन बिगड़ा और गिर गई। उसके पैरों के ऊपर से बस के टायर निकल गए। पीडि़ता को पहले श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद डॉक्टर्स ने पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। बीकानेर से जयपुर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि जयपुर में ईलाज के दौरान युवती का बायां पैर काटना पड़ा है व दाएं पैर का भी ऑपरेशन किया गया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


