Gold Silver

महाजन फील्ड फायरिंग रेज में संदिग्ध महिला मिली, पुलिस ने पूछताछ के बाद भेजा नारी निकेतन

खुलासा न्यूज बीकानेर। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के पास दो दिन से गांव में घूम रही एक संदिग्ध महिला मिली है। जिसे पुलिस ने संदिग्ध मानकर पूछताछ की है। गांववालों की सूचना पर हुई इस पूछताछ के बाद महिला को नारी निकेतन भेजा दिया गया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ से सामने आई कहानी के मुताबिक, महिला का नाम सुप्रिया पुत्री प्रेमनाथ ब्राह्मण है। यह मेघालय के पूर्व खासी शिलांग की निवासी है। जैसलमेर घूमने आई थी। वहां से बीकानेर आ गई। बीकानेर से जम्मू-तवी ट्रेन से जम्मू जा रही थी कि बीच में यहां उतर गई और अब दो दिन से यहीं घूम रही है। सुप्रिया ने बताया कि उसके माता-पिता का कुछ साल पहले निधन हो गया। वह पहले दिल्ली में एयर होस्टेस की जॉब करती थी। परिवार में एक भाई है। पुलिस ने सुप्रिया के बताए नंबर के मुताबिक भाई से फोन पर बात की। पूछताछ के बाद पुलिस ने सुप्रिय को लूणरकणसर के उपखंड अधिकारी के सामने पेश किया। वहां से नारी निकेतन भेजा गया है।

Join Whatsapp 26