
बीकानेर: दो लूटेरों को लगी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल, 15 थानों की पुलिस उतरी मैदान में







बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर में छह ज्वैलरी की दुकानों में लूट कर भाग रहे लूटेरों एवं पुलिस के बीच गांव रामगढ़ शेखावाटी के पास मुठभेड़ हुई। जानकारी मिली है कि मुठभेड़ में दो लूटेरों को गोली लगी जिनमें से एक की मौत हो गई एवं दूसरा घायल है। पुलिस को सर्च अभियान में खून के निशान मिले हैं। इससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि दूसरा डकैत घायल है। सीकर एसपी करण शर्मा ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान सीकर के अजीतगढ़ के सावलपुरा निवासी सुरेश मीणा के रूप में हुई। डकैतों की कैंपर गाड़ी पर 4 गोलियां लगने के निशान हैं। एक सामने के शीशे पर, दो बोनट पर और एक ड्राइवर साइड के गेट पर गोली लगी है। सूचना के बाद सीकर एसपी करण शर्मा, एडिशनल एसपी राजेंद्र कुमार, फतेहपुर डीएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी, रामगढ़ थाना अधिकारी हेमराज मीणा समेत फतेहपुर, चुरू, राजगढ़, रतनगढ़, सुजानगढ़ के थानों की पुलिस भी रामगढ़ पहुंच गई। पुलिस अधिकारी गांव के लोगों से जानकारी ले रही है। पुलिस की 20 गाड़ियां और 150 जवान, QRT कमांडो और कैंपर की जांच के लिए FSL की टीम मौके पर मौजूद है। रामगढ़ शेखावाटी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उस क्षेत्र में 12 से ज्यादा जगहों पर नाकाबंदी की है। सड़क पर आ जा रहे राहगीरों और वाहन चालकों को रोककर पूछताछ की जा रही है। ग्रामीण भी डकैतों को ढूंढने में पुलिस की मदद कर रहे हैं। सरपंच अनिल पूनिया समेत युवा निजी वाहनों से डकैतों की तलाश में जुटे हैं। कैंपर गाड़ी में भागे बदमाशों ने रामगढ़ क्षेत्र के रामसीसर गांव में पहले फायरिंग की। उसके बाद रामगढ़ में पुलिस से घिरने के बाद फायर करना शुरू कर दिया। डकैत अपनी कैंपर गाड़ी छोड़कर रामगढ़ के पास स्थित करीब 4 हजार बीघा के बीहड़ में भाग गए। जब पुलिस ने गाड़ी के पास देखा तो गाड़ी में एक व्यक्ति मिला। इसको अस्पताल पहुंचाया। उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक व्यक्ति के शरीर पर दो गोली लगी थी।


