
इस बार मानसून बारिश लेकर आई खुशखबरी, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट






जयपुर। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों से विपरीत प्रदेश में इस बार मानसून सीजन में खूब बरसात हो रही है। पूरे मानसून सीजन में औसतन प्रदेश में जितनी बरसात होती है, उसकी 66 फीसदी बारिश अभी तक हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान औसत 435.6 मिमी बरसात होती है, जबकि 19 जुलाई तक 289.5 मिमी बरसात हो चुकी है। जबकि 19 जुलाई तक प्रदेश में औसतन 149 मिमी बरसात होती है, यानी की सामान्य से 94 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सीजन की समाप्ति तक बरसात का कोटा पूरा हो जाएगा। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को यानि आज चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में अतिभारी व बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में एक भी जिला ऐसा नहीं है, जो बरसात की कमी झेल रहा हो। जालोर, बाड़मेर, सिरोही, पाली में सामान्य से 200 मिमी अधिक बरसात हो चुकी है। जयपुर में अभी तक सामान्यत: 191.2 मिमी बरसात होती है, जबकि अभी तक 313.4 मिमी बारिश हो चुकी है। यह औसत से 64 फीसदी अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के अंत तक मानसून सक्रिय फेज में रहेगा। ऐसे में बारिश के आंकड़े में और बढ़ोतरी होगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी व उड़ीसा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। आज मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होते हुए कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है। एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 24 जुलाई को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। इस सिस्टम से राज्य में अगले एक सप्ताह के दौरान अधिकतर भागों में मानसून सक्रिय रहेगा। 22-23 जुलाई से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश बढ़ेगी। कहीं भारी व कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है।


