
बीकानेर: चोरों के हौसले बुलंद, इस जगह से फिर मोटरसाइकिल चोरी






बीकानेर। बाइक चोरों के हौसले बुलंद है। पुलिस को धत्ता बतातेे हुए अपनी करतूतों को अंजाम दे रहे हैै। ताजा मामला एक बार फिर से पीबीएम अस्पताल परिसर से मोटरइसाकिल चोरी का सामने आया है। परिवादी भीनासर निवासी गौरी शंकर पुत्र हुकमाराम मेेघवाल ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि 16 जुलाई को दोपहर उसकी मोटर साइकिल पीबीएम परिसर से कोई अज्ञात चुराकर ले गया।


