Gold Silver

बीकानेर वासियों का स्नेह में कभी भूल नहीं पाऊंगा: नीरज के पवन

बीकानेर। नीरज के पवन बीकानेर के संभागीय आयुक्त का जयपुर स्थानांतरण होने पर एक तरफ बीकानेरवासी उनका स्थानांतरण रोकने के लिए धरने पर बैठे हैं दूसरी ओर स्थानांतरण राजकीय सेवा की सामान्य प्रक्रिया है के अनुसार विदाई समारोह भी चल रहा है। इसको लेकर दिनेश गुप्ता व अन्य बीकानेर के लोगों ने नीरज के पवन को एक समारोह में विदाई दी। समारोह में गोपी किशन अग्रवाल अध्यक्ष श्री अग्रसेन जीव जंतु कल्याण एवं गौ सेवा समिति बीकानेर, विष्णु सारस्वत अध्यक्ष गौ सेवा समिति बीकानेर, छाया गुप्ता पूर्व पार्षद, डॉ. प्रसून सोनी, करुण बंसल, पवन सारस्वत, देवेश खंडेलवाल, कृष्ण चंद पुरोहित डॉ. रामदेव अग्रवाल, राकेश गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, धर्मेंद्र अग्रवाल, जगदीश बंसल, विजय कुमार अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। समारोह में दिनेश गुप्ता ने कवि दुष्यंत की पंक्तियों का उद्धरण देते हुए कहा ” कौन कहता है आसमां में सुराग नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो तो सही” यह पंक्तियां नीरज के पवन ने अपनी कार्यप्रणाली से चरितार्थ की। समारोह में नक्षिता अग्रवाल ने तिलक कर स्वागत किया वही जगदीश बंसल ने साफा पहनाकर स्वागत किया। सभी पधारे गणमान्य ने उनके स्वागत में खड़े होकर सेल्यूट देकर अभिवादन किया। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने अपने संबोधित करते हुए कहा बीकानेर व बीकानेर वासियों का स्नेह में कभी भूल नहीं पाऊंगा हमेशा याद रखूंगा।

Join Whatsapp 26