ऊन मंडी में लगी आग,देखे विडियो

ऊन मंडी में लगी आग,देखे विडियो

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में पूगल रोड स्थित ऊन मंडी में आग लग गई। जानकारी के अनुसार ऊ न मंडी की एक दुकान से धुंआ उठता देख व्यापारियों ने तुरंत दमकल को फोन किया। दमकल के आने तक वहां मौजूद लोगों ने प्रयास कर आग पर पानी उड़ेला। हालांकि आग से कोई जनहानि के समाचार नहीं है। सूचना मिलने के साथ ही नयाशहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि आग कैसे लगी। किन्तु मौके पर मौजूद व्यापारी शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बता रहे है।

https://youtu.be/y_fk-9usTw0

Join Whatsapp 26