
खुलासा न्यूज पोर्टल ने पूरे किये पांच साल, खबरों में विश्वास जताने के लिए आभार…







आवाज जनता की, कलम हमारी…के स्लोगन के साथ किया कर्म, निभाया धर्म
खुलासा न्यूज, बीकानेर। खुलासा न्यूज पोर्टल कल यानि गुरुवार को अपने पांच साल पूरे कर छठवें साल में प्रवेश करने जा रहा है। इसी खुशी में खुलासा न्यूज पोर्टल की टीम अपने पाठकों के लिए नए संकल्प लेंगी। कुछ नवाचारों के साथ और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। दरअसल, पाठकों ने जिस तरह हमारी खबरों पर विश्वास जताया उसके लिए हम शुक्रगुजार है, आगे भी हम ऐसा ही प्रयास जारी रखेंगे जिससे हमारा-तुम्हारा विश्वास बना रहे। इन पांच सालों में हमारी टीम ने कई बार उतार-चढ़ाव देखें, लेकिन पाठकों के विश्वास ने हमारा मनोबल कभी गिरने नहीं दिया। बल्कि और तेज ऊर्जा के साथ काम करने का अवसर दिया। जिसका परिणाम है कि आज हम खबरों में सबसे आगे और सबसे पहले है। हर दिन लाखों लोग हमारी खबरों को पढ़कर अपडेट रहते है। बस, आपका विश्वास और सहयोग बना रहे। धन्यवाद…


