कल शहर के बड़े हिस्से में बिजली कटौती रहेगी, जानिए एरिया

कल शहर के बड़े हिस्से में बिजली कटौती रहेगी, जानिए एरिया

बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते की अलग-अलग समय में अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। इस सम्बंध में विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 6 से 10 बजे तक डूडी पेट्रोल पंप के सामने,एसबीआई बैंक,रंगोलाई मंदिर के पास,कब्रिस्तान के सामने,वकली रणजीत सिंह के घर के पास,बाल गोविंदम स्कूल के पास,चेाटिये की प्याऊ के पास,मन्नू जी की चक्की,नत्थुसर बास,वाल्मीकि बस्ती,एमएम ग्राउंड के पास के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।

वहीं सुबह साढ़े छ बजे से साढ़े नौ बजे बजे तक रथखाना कॉलोनी,मंजू कॉलोनी, राजविलास होटल,मंजू कॉलोनी, डीआरडीए, कलेक्ट्रेट, कचहरी,धोबी धोरा, एसबीआई बैंक के पास,पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, एक्सईएन ऑफिस, राजविलास कॉलोनी, कोठी नम्बर 8, सर्किट हाउस, राष्ट्रदूत प्रेस रोड़,हनुमान हत्था, करणी माता मंदिर, पुरानी गिन्नाणी, जूनागढ़ के पीछे, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र रोड़ नम्बर 6, पुनिया चौक, नखतबन्ना, सरस्वती नगर,जसनाथ चौक, भैरूजी की चौकी, चौधरी कॉलोनी, कायम नगर, राजकीय विद्यालय के क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।

इसी तरह सुबह छ बजे से आठ बजे तक जैन स्कूल, अग्रवाल भवन, किया शोरूम, अकबर होटल, करणी मार्बल, जैन कॉलेज, चौपड़ा स्कूल के आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |