
बीकानेर: दुकान से सोना चोरी कर बेच दिया, मुकदमा दर्ज







बीकानेर। ज्वेलरी की दुकान से सोना चोरी कर उसे बेच देने का मामला कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मामला बीकाणा ज्वेलर्स से जुड़ा हुआ है। जहां हनी सोनी ने अनिल मेघवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि अनिल मेघवाल ने उसकी दुकान से 11 जून से 17 जुलाई के बीच 1743.200 ग्राम सोना चुराकर उसे गलाकर बेच दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई राकेश मीणा को सौंपी गई है।

