Gold Silver

बीकानेर: गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर मांगी लाखों की फिरौती, नहीं देने पर बच्चों को उठा ले जाने की धमकी दी

बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर बीकानेर में फिर एक ट्रांसपोर्टर से लाखों रुपए की फिरौती मांगी गई। फिरौती नहीं देने पर बच्चों को उठा ले जाने की धमकी दी गई है। पीड़िता महिला ने जब इस संबंध में पुलिस को सूचित किया, तब से पुलिस मामले का पटाक्षेप करने में लग गई है। लूणकरनसर तहसील के खारड़ा हालपता जेएनवीसी 5-सी-139 में किराए के मकान में रहने वाली झमकु देवी पत्नी लक्ष्मीनारायण ब्राह्मण ने जेएनवीसी थाने में रिपोर्ट लिखाई है। उसने कहा कि वह तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती है। शाम छह बजे तीन युवक कार लेकर आए। उन्होंने दूसरे माले पर चढ़कर उसके पति के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि वह बाहर गए हुए हैं। आरोपी युवकों ने जबरन घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही बच्चों का अपहरण कर ले जाने धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि तीन आरोपियों में से एक युवक ने किसी रोहित गोदारा नाम के व्यक्ति से मोबाइल पर बात कराई। फोन पर बात करने वाले ने पति को जान से मारने और बच्चों को स्कूल से उठाने की धमकी दी। घर में घुसे युवकों ने 80 लाख रुपए की फिरौती मांगी और घर में रखे गहने देने की मांग करने लगे। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। युवकों ने अपने हाथ में कपड़े में हथियारनुमा कुछ छिपा रखा था, जिससे डर गई। शोर-मचाया, तब आरोपी वहां से भागे। जाते-जाते वे दो दिन का समय देकर गए हैं।

Join Whatsapp 26