Gold Silver

बीकानेर: नियम तोड़ने वालो पर होगी कार्यवाई, इस हाइवे पर ओवर स्पीड में गाड़ी चलाई तो होगा ई-चालान

बीकानेर। हाइवे पर एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए अब आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लाने की तैयारी शुरू हाे चुकी है। सिस्टम के माध्यम से ओवर स्पीड, लेन सिस्टम का पालन नहीं करने और राॅन्ग साइड पर चलने वाले चालकाें के खिलाफ कार्यवाही हाेगी। नियम ताेड़ने पर वाहन चालकाें के घर चालान पहुंच जाएंगे। सिस्टम की शुरुआत प्रदेश के तीन हाइवे से हाेगी। इसमें बीकानेर-सीकर, शाहजहांपुर से अजमेर व बर-बिलाड़ा (जाेधपुर) शामिल हैं। प्राेजेक्ट काे राज काॅम इंफाॅमेंटिव सर्विस लिमिटेड (आरआईएसएल) के माध्यम से स्टेट में लागू किया जाएगा। भारत सरकार की ओर से पीएम गति शक्ति के अंतर्गत आईटीएमएस प्राेजेक्ट के लिए आरआईएसएल के माध्यम से दुर्घटना रहित सड़क के रूप में विकसित करने के लिए इन तीनाें हाइवे का चयन किया गया है। इन राजमार्गाें पर सड़क दुर्घटना कारित करने वाले व माेटर वाहन अधिनियम व नियमाें का उल्लंघन करने वाले वाहनाें की प्रभावी निगरानी के लिए इन राजमार्गाें पर आईटीएमएस के पिलर पर एचडी (हाई डेफिनेशन) कैमरे प्रत्येक 20 किमी पर लगाए जाने हैं। ये कैमरे कहां लगने हैं। इन स्थानाें काे चिन्हित करने के लिए संयाेजन समिति का गठन किया गया है। आरआईएसएल की ओर से तीनाें नेशनल हाइवेज पर कैमरे लगाए जाएंगे। इसमें सेंसर लगे हाेंगे। कैमरे परिवहन विभाग के ई-चालान पाेर्टल से लिंक हाेंगे। वाहन मालिक निर्धारित गति से तेज वाहन चलाएगा। लेन सिस्टम फाॅलाे नहीं करेगा। राॅन्ग साइड चलेगा। कैमरे में कैद हो जाएगा। तीन से अधिक बार चालान हाेने पर लाइसेंस निलंबित और निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। बीकानेर-सीकर हाइवे काे जीराे एक्सीडेंटल बनाने के लिए संयोजन समिति बनाई है।

Join Whatsapp 26