
खुला बंदी शिविर से फरार बंदी आरोपी गिरफ्तार, दस हजार रुपए का घोषित था इनाम







बीकानेर। खुला बंदी शिविर से फरार बंदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आजीवन कारावास के चलते सजायाफ्ता था और 24 मई को खुला बंदी शिविर से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी गिरफ्तारी के डर से घर से फरार हो गया और पंजाब,उतराखंड में अपनी फरारी काटी। पुलिस ने मुखबिर तंत्र के जरिये आरेापी को पता किया और आज गिरफ्तार किया है। आरोपी विजय कुमार तनेजा पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी कमला कॉलोनी का रहने वाला है। बता दें कि फरार होने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ दस हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था।


