
दवाई लेने बाजार गई महिला का पर्स खोया, पुलिस ने ढूंढ निकाला







बीकानेर। दवाई लेने बाजार गई महिला का पर्स खो गया। जिस पर महिला ने कोटगेट थाने में सूचना दी। परिवादिया दीपिका ने बताया कि वह आज दोपहर को दवाई लेने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान उसका पर्स गिर गया। जिसमें कई दस्तावेज और रूपए थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हुई ओर सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। इस दौरान एक युवक पर्स उठाते हुए सड़क किनारे दिखाई दिए। जिस पर पुलिस टीम ने उक्त युवक से संपर्क किया तो युवक ने पर्स मिलना बताया। जिसके बाद पुलिस टीम ने युवक को बुलाकर दीपिका को पर्स दिलवाया। पर्स में पांच हजार रूपए नकदी और दस्तावेज थे। महिला को वापस पर्स मिलने पर उसने पुलिस टीम को साधुवाद दिया।


