Gold Silver

युवक का शव डिग्गी में मिलने के मामले में आया नया मोड, पिता ने पुत्र की हत्या का मामला दर्ज करवाया

बीकानेर। 11 जुलाई को खेत में बनी पानी की डिग्गी में मिलने व्यक्ति की शव के मामले में अब नया मोड आ गया है। मृतक के पुत्र ने कुछ लोगों पर हत्या कर शव को डिग्गी में गिरा देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। घटना नापासर थाना क्षेत्र की रोही मूण्डसर की है। थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि 11 जुलाई को एक व्यक्ति का शव मूंडसर स्थित सतूराम के खेत में बनी डिग्गी में मिला था। मृतक यहां इनसे मिलने आया था जो पूर्व में लगातार यहां मिलने आया करता था।11 जुलाई को रात को खाना खाने के बाद बुजुर्ग पानी की डिग्गी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के दिन थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज हुई। अब मृतक के पुत्र शेरुणा निवासी राकेश ने सतूराम पुत्र गंगाराम, पुनमचंद, रामेश्वर पुत्रगण सतूराम निवासी मूण्डसर, मांगीलाल, सुरजाराम निवासी शेखसर ने एकराय होकर उसके पिता की हत्या करके शव को खेत में बनी पानी की डिग्गी में गिरा दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 302, 120बी, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की।

Join Whatsapp 26