Gold Silver

बोलेरो गाड़ी को खुर्दबुर्द करने का आरोप, तीन नामजद

बीकानेर। बोलेरो एसएलएक्स गाड़ी को खुर्दबुर्द करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जंभेश्वर नगर निवासी नरेश कुमार ने बिश्नोई ने नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पास बोलेरो एसएलएक्स गाड़ी है जिसका नंबर आरजे 21 यूए 9613 रजिस्टर्ड है। 12 जुलाई को मैं मेरे मामाजी के घर जंभेश्वर नगर गया था। मैं गाड़ी को मामाजी के घर के बाहर खड़ी करके अंदर चला गया। मेरा भाणजा भी साथ में था। गाड़ी में पर्स था जिसमें आधार कार्ड, एटीएम, लाइसेंस और बीस हजार रुपए भी थे। परिवादी ने बताया कि मेरा भाणजा गाड़ी में बैठा और गाड़ी की चाबी लगी हुई थी। उस दौरान परिचित किशनु नाई निवासी गंगाशहर पास आया और भाणे को नीचे उतारकर गाड़ी ले गया। भाणजा रोता हुआ मेरे पास आया और बोला कि किशन नाई गाड़ी ले गया। इस पर किशन नाई को फोन किया तो किशन ने बताया कि दो घंटे में गाड़ी वापस दे दूंगा। मैंने दो घंटे बाद फोन किया तो किशन ने बताया कि गाड़ी राजाराम पुत्र हजारी राम निवासी मंगल कॉलोनी और रमेश पुत्र मनोहर राम निवासी विनायक नगर गंगाशहर के पास है जो कि मेरे भी परिचित है। परिवादी ने बताया कि मैंने राजाराम को फोन किया तो उसने बोला कि मैं गाड़ी वापस नहीं दूंगा, मैंने खुर्दबुर्द कर दी है और बेच दी है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने किशन नाई, राजाराम व रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

Join Whatsapp 26