
बीकानेर में फिर सक्रिय हुआ मानसून, मौसम विभाग के अनुसार इतने दिन तक होगी झमाझम बारिश






बीकानेर। बीकानेर में बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिन तक जारी रह सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने अब बीस जुलाई को बारिश की उम्मीद जताई है और इससे पहले “कोई चेतावनी नहीं” दी है। दरअसल, सोमवार के लिए भी मौसम विभाग से कोई चेतावनी नहीं थी लेकिन बारिश झमाझम हुई और काफी देर तक हुई। इस बीच अब अगले कुछ दिन तक बादलों की मेहरबानी बरस सकती है। बीकानेर में सोमवार को दस एमएम बारिश दर्ज की गई है, जबकि गांवों में इससे भी ज्यादा वर्षा हुई। करीब आधा घंटे तक बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ तक बादल बरसते ही रहे। कहीं-कहीं ये एक घंटे तक चली। जिन किसानों ने खरीफ की फसल खेत में बो रखी है, उनके लिए ये बारिश काफी लाभदायी रही। इंदिरा गांधी नहर में पानी नहीं आ रहा है, ऐसे में किसान को फसल की चिंता थी। अब बारिश ने उनकी एक सिंचाई कर दी है। अब मंगलवार को बारिश की उम्मीद कम है लेकिन बुधवार और गुरुवार को बीकानेर में फिर से बारिश हो सकती है। बीकानेर में सोमवार की बारिश का असर मंगलवार तक देखने को मिला। जगह-जगह पानी भरा हुआ है। निचले क्षेत्रों से पानी नहीं निकल पा रहा है। पुरानी गिन्नाणी और गंगाशहर-भीनासर के कुछ क्षेत्रों में बारह घंटे बाद भी पानी खड़ा है। यहां बारिश आफत के रूप में आती है। बारिश के कारण जगह-जगह सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सेरुणा से पूनरासर के बीच कई जगह पानी के तेज बहाव में सड़क बह गई है। किनारे से लगे ये कट काफी खतरनाक हो सकते हैं। बारिश के कारण तापमान में कुछ कमी आई है। बीकानेर में दिन का पारा 39.6 डिग्री अधिकतम दर्ज किया गया जबकि रात का पारा तीस डिग्री सेल्सियस रहा। दरअसल, बारिश शाम को हुई, तब तक अधिकतम तापमान 39 तक पहुंच चुका था।


