
बीकानेर में इस जगह सड़क की जमीन पर भवन बनाने का विरोध






बीकानेर। जैसलमेर रोड से अन्त्योदय नगर की ओर जाने वाली रोड पर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर विरोध हुआ। सोमवार को भाजपा नेता विजय उपाध्याय व पार्षद वीरेन्द्र करल के नेतृत्व में अन्त्योदय नगर निवासियों ने कार्य को रुकवाया। इस दौरान आरोप लगाया कि नगर विकास न्यास ने यहां 40 फीट की सड़क नक्शे में बताकर प्लॉट बेचे थे व राजस्व प्राप्त किया था। विधायक निधि से यहां बनने वाले भवन से मार्ग बंद हो जाएगा व कॉलोनी निवासियों को परेशानी होगी। उपाध्याय ने बताया कि जिला कलक्टर को पत्र लिखकर भवन निर्माण कार्य पर रोक लगाने व इस रोड को सुचारु रुप से चालू करने की मांग की गई है । प्रदर्शन में किसनाराम कूकणा, सुगनाराम सियाग, किसन सिंह, रामचन्द्र , मनमोहन, जयदेव शर्मा, प्रेम परिहार, हितेश, सुरेन्द्र, मूलचंद, मुकेश, भागीरथ, कुलदीप सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे।


