अस्पताल में लगी आग, प्री फैब्रिक वार्ड में अचानक धुआं उठने से हड़कंप

अस्पताल में लगी आग, प्री फैब्रिक वार्ड में अचानक धुआं उठने से हड़कंप

जयपुर। जेके लोन हॉस्पिटल के वार्ड में सोमवार रात एसी में आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में 30 से ज्यादा बच्चों को वार्ड से निकालकर दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन उससे पहले ही अस्पताल स्टाफ ने आग पर काबू पा लिया था। गनीमत रही कि आग ज्यादा फैली नहीं और न ही कोई हताहत या घायल हुआ। हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. कैलाश मीणा ने बताया- प्री-फैब्रिक वार्ड के एसी की डक्ट लाइन से धुंआ उठता दिखा तो वहां मौजूद नर्सिंग और रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने तुरंत गार्डों और मरीजों को सूचना दी। फौरन वार्ड में भर्ती करीब 20 से ज्यादा बच्चों को शिफ्ट किया गया। इसी तरह इस फैब्रिक वार्ड से लगते एक अन्य वार्ड, जिसमें कैंसर पीड़ित बच्चे भर्ती थे, सेफ्टी के लिहाज से उन्हें भी वहां से शिफ्ट किया गया। डॉ. मीणा ने बताया- दोनों वार्डों से 30 से ज्यादा बच्चों को शिफ्ट करने के बाद हमारे स्टाफ ने ही फायर फाइटिंग उपकरण की मदद से आग पर काबू पा लिया था। इससे पहले हमने दोनों वार्डों की ऑक्सीजन और बिजली की सप्लाई को बंद करवा दिया था। अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी। क्योंकि ये वार्ड कुछ समय पहले ही तैयार किया गया था। उन्होंने बताया कि आग लगने के असल कारणों का अभी पता नहीं चला है। जांच में, जिसकी लापरवाही पाई जाएगी, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |