
एकराय होकर लाठी-सरियों से किया हमला, मारने के लिए पीछे कैंपर गाड़ी दौड़ाई, मुकदमा दर्ज






बीकानेर। लाठी-सरियों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में फयूचर टेल एनर्जी प्रा. लि. के सुपरवाईजर जुगलकिशोर जाट ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें शिशपाल पुत्र उम्मेद सिंह, रणवीर पुत्र बिरमदेव सिंह, सेाहन सिंह पुत्र किशोर सिंह, गिरधारी पुत्र कल्याण सिंह, सुरेन्द्र पुत्र करणीसिंह, विशाल सिंह पुत्र देवीसिंह, जीतू पुत्र वासुदेव सिंह, कालुसिंह पुत्र जगमाल सिंह, अजय पुत्र मोहनसिंह, छैलुसिह पुत्र विक्रम सिंह, जीतू सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह, जंजीर सिंह पुत्र लुणसिंह नामजद है। घटना प्लांट में 15 जुलाई की सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी एकराय होकर आए और अभद्रता करने लगे। जब उसने व प्लांट में तैनात अन्य कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने लाठियों व सरियों से उस पर तथा स्टॉफ पर हमला कर दिया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उनके पीछे कैंपर गाड़ी दौड़ाकर मारने का प्रयास किया और धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


