Gold Silver

80 रुपए किलो टमाटर बेच रही केंद्र सरका एक बार में 2 ्किलो खरीद सकेंगे

जयपुर। देशभर में बढ़ती टमाटरों की कीमतों ने केन्द्र और राज्य सरकार दोनों की परेशानी बढ़ा दी है। राजस्थान में अगले चार माह में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में महंगाई मुद्दा न बने इसलिए केंद्र सरकार ने टमाटर सस्ती दरों पर बेचने शुरू कर दिए है। शुरुआत आज जयपुर और कोटा से हो भी गई। जयपुर में केन्द्रीय एजेंसी राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी (हृष्टष्टस्न) संघ 10 वैन लगाकर 80 रुपए किलोग्राम के रेट पर टमाटर बेच रहा है। एक बार में एक व्यक्ति सिर्फ दो किलो टमाटर ही ले सकेगा।
एक समय था जब प्याज की बढ़ती कीमतों के चलते दिल्ली में भाजपा की सरकार वापसी नहीं कर सकी थी। 1998 में सुषमा स्वराज के नेतृत्व वाली सरकार विधानसभा चुनावों में हार गई थी और कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई थी।
अब केंद्र सरकार ने जयपुर, कोटा में टमाटर को सस्ती दरों पर बेचने के लिए काउंटर लगाए हैं। जयपुर में 6 जगह और कोटा में 5 जगहों पर काउंटर लगाए जा रहे हैं। बाजार में वर्तमान में टमाटर के दाम 150 रुपए किलोग्राम से ज्यादा चल रहे हैं।
इन जगहों पर जयपुर में लगाए काउंटर
की ओर से आज सहकार मार्ग पर नेहरू सहकार भवन, लालकोठी सब्जी मंडी के पास, शासन सचिवालय के पास, महेश नगर में रेजिडेंशियल मार्केट के पास, वीकेआई इंडस्ट्रियल एरिया और विद्याधर नगर के मुख्य बाजार में ये काउंटर लगाए गए हैं। इसी तरह कोटा में विज्ञान गर, तलवंडी केशुपुरा, डीसीएम रोड, गोवारिया वावारी, चंबल गार्डन के पास सस्ते टमाटर बेचे जा रहे हैं।
एनसीसीएफ राजस्थान के रीजनल मैनेजर हर्षवर्धन ने बताया- की ओर से आज जयपुर और कोटा में दोनों जगह रोजाना 25 टन टमाटर बेचने का टारगेट है। जो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बेचे जाएंगे।
हर्षवर्धन ने बताया द्मद्घ राजस्थान में टमाटर की कीमत बढऩे का मुख्य कारण मानसून की बारिश है। बारिश के कारण टमाटर की आवक नहीं हो रही।

Join Whatsapp 26