Gold Silver

नीरज के पवन के ताबदले के विरोध में बीकानेर में निकला कैंडल मार्च, बड़ी संख्या में शामिल हुए शहरवासी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कलेक्टर कार्यालय के आगे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के समर्थन में लगे धरने के तीसरे दिन धरनार्थियों ने कोटगेट से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल कैंडल मार्च निकाला और नीरज के पवन के तबादले को निरस्त करने के लिये नारेबाजी की। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में बीकानेर वासियों ने हिस्सा लिया। जिसमें युवा, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं सब वर्ग के लोग शामिल थे। कैंडल मार्च को पुखराज नायक, अशोक उपाध्याय, कर्णपाल सिंह , रामदयाल राजपुरोहित, धनपत मारू, जगदीश कुमावत, के नेतृत्व में रमेश राजपुरोहित, शेख नजाकत अली, ताहिर पठान, बीटू पठान, वसीम, भवरु खान, अधिवक्ता महेश कुमार सेन, सुनील सेन, दिनेश पडि़हार, चेन सिंह, विक्रम सिंह, हनुमान सिंह, मनोहर सिंह, प्रहलाद सिंह, सवंतसिंह, जगदीश भावण्डा, अशोक उपाधयाय, नवरत्न उपाध्याय, मनीष ओझा, गणेश भाटी, अकबर गोरी, आसु कच्छावा, आनंद भाटी, किशन पाण्चा रॉयल बन्ना आदि शामिल रहे।

Join Whatsapp 26