Gold Silver

व्यापार उद्योग मंडल को कल मिलेगा नया अध्यक्ष, तीन दावेदार मैदान में

बीकानेर। व्यापार उद्योग मण्डल की प्रबन्धकारिणी के अध्यक्ष पद के लिए 16-07-2023 को मतदान होगा। इस चुनाव में कुल तीन प्रत्याशी मैदान में है। मतदान व्यापार मंडल भवन सिटी स्कूल के सामने, मोर्डन मार्केट बीकानेर में प्रात:10 बजे से 03 बजे तक सम्पन्न होंगे। मतदान के बाद मतगणना होगी, मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जावेगी। निवार्चन अधिकारी राजेश कुमार लदरेचा ने बताया की मतदाता अपना फोटो पहचान पत्र साथ लावे। सहायक चुनाव अधिकारी वाई के शर्मा एव विनोद जोशी ने शान्तीपूर्वक मतदान करने में सहयोग करने की अपील की है।

Join Whatsapp 26