Gold Silver

कांग्रेस का ये सीनियर विधायक अब नहीं जाएगा विधानसभा, सीएम गहलोत का जताएगा विरोध

जयपुर/कोटा। राजस्थान के पूर्व मंत्री, मौजूदा विधायक और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह कुंदनपुर एक बार फिर सुखिऱ्यों में हैं। दरअसल, जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मसलों को लेकरउन्होंने अपनी ही पार्टी की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। कुछ मांगों पर सरकार से मतभेद के चलते वे समय-समय पर अपने तीखे तेवर दिखाते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मांगेंपूरी नहीं होने और काम नहीं होने से नाराजग़ी के चलते एक कमेटी से इस्तीफा तक दे डाला था।कोई सुनता नहीं, नहीं जाऊंगा विधानसभा’15वीं विधानसभा का सत्र शुक्रवार से फिर से शुरू हो गया, लेकिन सांगोद विधायक भरतसिंह इस सत्र में शामिल नहीं हुए। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के विशेष संबोधन के साथ सत्र के शुरू होने परभी उनका जयपुर नहीं जाना चर्चा का विषय बना रहा।
जब भरत सिंह से विधानसभा सत्र में शामिल नहीं होने का कारण पूछा गया तो बोले, ‘जब मेरी बात को सुना नहीं जा रहा है, तो विधानसभा में जाने से कोई मतलब नहीं है।’सीएम गहलोत का जताएंगे विरोध
भरतसिंह बारां जिले के खान की झोपडियां गांव को कोटा में शामिल करवाने की मांग को लगातार उठा रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन दिया।उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री कोटा आएंगे, उनका विरोध किया जाएगा।वाइल्ड लाइफ बोर्ड से दिया था इस्तीफा
कांग्रेस नेता और कोटा के सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने हाल ही में प्रदेश वाइल्ड लाइफ बोर्ड सदस्य के पद से इस्तीफा दिया था। सीएम अशोक गहलोत को लिखे इस्तीफा पत्र मेंविधायक ने पद छोडऩे के पीछे अंता क्षेत्र में गोंडावण प्रजनन केंद्र की अनदेखी पर नाराजगी जताई थी। साथ में सीएम गहलोत पर सीधा-सीधा आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदेश के वाइल्डलाइफ बोर्ड का अध्यक्ष मुख्यमंत्री होता है और मुख्यमंत्री होने के नाते वाइल्ड लाइफ के संरक्षण में आपकी रूचि नहीं दिखाई देती है।भरत सिंह ने सीएम को भेजे गए पत्र में लिखा कि वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठकें भी प्रदेश में समय पर नहीं होती है और आपने सीएम रहते हुए कभी भी घोषित मुकंदरा टाइगर रिजर्व पार्क काअवलोकन नहीं किया है। सिंह ने लिखा कि वर्ष 2018-19 की बजट घोषणा अनुसार अन्ता में गोंडावन प्रजनन केन्द्र का विकास होना था, लेकिन अंता के विधायक एवं प्रदेश के भ्रष्ट मंत्री कोआपने संरक्षण प्रदान कर गोंडावन के संरक्षण काम को अंगूठा दिखाकर अपने पहले बजट घोषणा में राज्य पक्षी गोंडावन की हवा निकाल दी है।सदन में गूंजेंगे हाड़ौती के मुद्देपन्द्रहवीं विधानसभा का आठवां सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है। इस सत्र में हाड़ौती के पानी-बिजली, टूटी सडक़ें, बढ़ते अपराध समेत सरकार की योजनाओं को लेकर कई मुद्दे गूंजेंगे।विधानसभा की वेबसाइट पर विधायकों की ओर से पूछे जाने वाले सवालों की सूची जारी कर दी है।जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने निर्देश दिए है कि विधानसभा सत्र को देखते हुए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिस समिति में विधायक सदस्य हो उस समिति की बैठक विधानसभा सत्रसमाप्ति के पश्चात् ही आयोजित की जाए।
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा सदन में वाहनों पर लगाए जाने वाले ग्रीन टैक्स को लेकर सवाल लगाया है। साथ ही विकास कार्यों, कानून व्यवस्था व बेरोजगारी भत्ते से संबंधित प्रश्न लगायाहै। लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने विधानसभा क्षेत्र में कितने श्रमिक पंजीकृत हुए और कितना भुगतान हुआ, आकाशीय बिजली करने से कृषि कार्य करते हुए कितने किसानों की मौत हुईआदि सवाल पूछे हैं।
रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने राज्य वित्त आयोग के योजना मद से ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जाने संबंधित प्रश्न पूछा है। पीपल्दा विधायक ने नहरों से संबंधित प्रश्न पूछे हैं। सांगोद विधायक भरतसिंह ने कोई सवाल नहीं लगाया है। छबड़ा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी, केशवरायपाटन विधायक चन्द्रकांता मेघवाल के भी कई सवाल ऑनलाइन लिस्टिंग हो चुके हैं।

Join Whatsapp 26