
घग्घर में बढ़ रहे पानी को लेकर प्रशासन अलर्ट, गांवों को खाली कराने के निर्देश






हनुमानगढ़। घग्घर में लगातार बढ़ रहे पानी की स्थिति को लेकर सीएस ने शुक्रवार को कलेक्टर, एसपी और जलदाय विभाग के अधिकारियों से वास्तविक स्थिति की जानकारी ली।
घग्घर में लगातार बढ़ रहे पानी की स्थिति पर प्रशासन मुस्तैदी से पुरी मशीनरी के साथ जुटा हुआ है। इसी सिलसिले में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार, एसपी सुधीर चौधरी, सिंचाई विभाग से अमरजीत सिंह मेहरड़ा के साथ वीसी की। उन्होंने बहाव क्षेत्र के दायरे में आने वाले गांवों को तुरंत खाली करवाने को कहा।
मुख्य सचिव ने कहा कि सर्वाधिक खराब स्थिति को सोचकर तैयारी करें और कोई जान माल का नुकसान नहीं होना चाहिए। जिला कलेक्टर को कहा कि आपको जो सपोर्ट चाहिए, हम तैयार हैं। बहाव क्षेत्र के दायरे में आने वाले गांवों को तुरंत खाली करवाया जाए। एसडीआरएफ के डीजी से सीधा संवाद कर आवश्यकता पडऩे पर टीम मंगवाए। जिला कलेक्टर ने कहा कि उन्हें आरएएस अधिकारियों की आवश्यकता पड़ेगी, जिस पर संभागीय आयुक्त ने तुरंत आदेश करते हुए 5 आरएएस अधिकारियों को जिले में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया है। विस्थापित करने के लिए साधनों को बढ़ाकर दुगने करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि निचले स्थानों पर गौशालाओं को खाली करवा लिया गया है, उन्हें ऊंची जगह पर स्थित गौशालाओं में शिफ्ट कर दिया है। पुलिस फोर्स की और आवश्यकताओं के बारे में मुख्य सचिव के पूछने पर एसपी ने कहा कि उन्होंने 400 पुलिसकर्मियों को मौके पर नियुक्त कर रखा है। आर्मी की तीन यूनिट से क्षेत्र की रैकी करवा दी है और बीएसएफ से भी कम्युनिकेट किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने कहा की लोगों का इमोशनल अटैचमेंट के कारण जगह खाली नहीं कर पाते है, उनसे अपील, चेतवानी जारी कीजिए और जरूरत पड़े तो उन्हें रिलीफ सेंटरों में विस्थापित कर दिया जाए ।


