
युवक के साथ मापीट कर रुपये छीने व मोबाइल तोड़ डाला






बीकानेर। मारपीट कर पैसे छीनने और मोबाइल तोड़ देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में बापेऊ के रहने वाले कालूराम ने मंगताराम,मुकेश,मुखराम,मोतीराम,मोहिनीदेवी,लालचंद,बाबूलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गुसाईंसर बड़ा में 23 जुन की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने उसके सोने का डोरा,पांच हजार रूपए छीन लिए। प्रर्थी ने बताया कि आरेापियों ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


