पालिकाध्यक्ष सहित पालिकाकर्मियों पर मामला दर्ज

पालिकाध्यक्ष सहित पालिकाकर्मियों पर मामला दर्ज

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में एक और जहां पट्टे नहीं बनाने की शिकायतें आए दिन सामने आ रही है वहीं दूसरी ओर बना दिए गए पट्टों में भी पालिका पर विभिन्न आरोप लगाए जा रहे है। शुक्रवार को जरिए न्यायालय के इस्तगासे से कस्बे के मोमासर बास निवासी एवं जलगांव प्रवासी पवन पुत्र लूणकरण सेठिया ने इसी मोहल्ले के निवासी प्रवीण कुमार पुगलिया के खिलाफ उसके पुश्तेनी पट्टेशुदा भूखण्ड पर धोखाधड़ी कर अपने नाम से पट्टा बनवाने का आरोप लगाया है एवं मामले में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित पालिकाकर्मियों पर भी आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसके पूर्वजों के नाम से जारी पट्टेशुदा भूखण्ड पर आरोपियों ने षडयंत्र रच कर अपने नाम पट्टा जारी करवा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच थानाधिकारी अशोक विश्नोई करेगें। वहीं इस मामले में पालिकाध्यक्ष मानमल ने टाइम्स को बताया कि कोई भी पट्टा बिना नियमों की पालना के नहीं बनाया गया है और इस पट्टे के बनाने से पहले भी सात दिनों का नोटिस जारी कर आपत्ति मांगी गई थी। उस समय कोई आपत्ति नहीं आई थी एवं पट्टा आवेदक की स्वघोषणा के आधार पर पट्टा जारी किया गया। अगर कहीं कुछ गलत हुआ है तो आवेदक द्वारा तथ्य छुपा कर गलत किया गया है। ऐसे में प्रकरण पालिका के संज्ञान में आने पर पट्टे की जांच करवा ली जाएगी एवं पट्टा खारिज करने की कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। मामले में पालिका पर लगाए गए किसी भी प्रकार के आरोप बे-बुनियाद है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |