Gold Silver

बीकानेर संभाग: फैक्ट्री से होटल जा रहे कर्मचारी का एक्सीडेंट, बाइक स्लिप होने से घायल हुआ युवक

सरदारशहर। शहर के मेगा हाईवे पर मदीना कॉलोनी के पास देर रात बाइक फिसलने से बाइक चालक घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के पायलेट सुभाष सिहाग व ईएमटी संजय खींचड़ ने 108 एंबुलेंस के सहयोग से घायल को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने घायल का उपचार शुरू किया। डॉक्टर चंदन मोठसरा ने बताया कि जेतासर के गौतम कुमार पुत्र महेंद्र कुमार मेगा हाईवे पर स्थित रामगढ़िया हॉस्पिटल के पास एक फैक्ट्री में काम करता है। फैक्ट्री से होटल पर सामान लेने आ रहा था कि मदीना कॉलोनी के पास स्थित होटल के पास बरसात के कारण कीचड़ होने से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल घायल का राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। इधर, गांव साडासर में सड़क पर पैदल चल रहे युवक को देर रात एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे युवक घायल हो गया। तुरंत मौके पर खड़े लोगों ने निजी वाहन के सहयोग से घायल युवक को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल प्रभारी डॉ. चंद्रभान जांगिड़ ने बताया कि रतन सिंह पुत्र विक्रम सिंह सड़क पर पैदल चल रहा था कि एक कार चालक ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक के हाथ व छाती पर चोट आई है। फिलहाल घायल युवक का राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है। घायल युवक के परिजनों के अनुसार कार चालक को भी पकड़ लिया गया है। भानीपुरा पुलिस में रिपोर्ट देने पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।

Join Whatsapp 26