
कांग्रेस के इस विधायक ने अपनी ही पार्टी नेताओं पर साधा निशाना, पढ़ें पूरी खबर






जयपुर। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी और विधायक ने बुलाई गई बैठक में पार्टी में व्यक्ति पूजा पर सवाल उठाए।पंजाब कांग्रेस के प्रभारी और विधायक हरीश चौधरी ने चुनावी रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई बैठक में पार्टी में व्यक्ति पूजा पर सवाल उठाए। चौधरी ने खुलकर कहा कि कांग्रेस में नेता पार्टी की कीमत पर व्यक्ति पूजा करने लगे हैं, इसका कोई फायदा नहीं हो रहा। चौधरी गुरुवार को पीसीसी में ब्लॉक अध्यक्षों के सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा- हम कांग्रेस की कीमत पर व्यक्ति पूजा करने लग गए हैं, क्योंकि हमें लगता है कि व्यक्ति पूजा करने से हमारा राजनीतिक भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। उसकी ओट में जब हमें आवश्यकता पड़ेगी तो वह राजनीति में हमें हाथ पकड़कर आगे कर देगा। हालांकि पार्टी मजबूत नहीं होगी तब तक उस व्यक्ति को हम कितना ही मजबूत कर दें, उसका कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। चौधरी बोले- कहा जाता है कि हमारे बीच झगड़े हैं, लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है। यह अलग-अलग मत रखने की पुरानी परंपरा का हिस्सा है। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी यह व्यवस्था दी थी कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। हमारे यहां दिक्कत यह है कि कांग्रेस में अब नेता व्यक्ति पूजा करने लगे हैं। हरीश चौधरी ने कहा- बीजेपी के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है और हमारे पास संसाधन नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे नेताओं के पास संसाधन नहीं है। कांग्रेस विश्व की एकमात्र पार्टी है जो अमीर लोगों की सबसे गरीब पार्टी है। पार्टी को जब हजार रुपए देने होते हैं तो 500 देने में भी लोग शांत हो जाते हैं। पहले तो कोई लाखों या करोड़ों रुपए हमारे उम्मीदवारों या पार्टी को देने को तैयार नहीं होता और अगर कोई होता भी है तो पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ईडी और इनकम टैक्स उनके पीछे पड़ जाती है। गलतफहमी में किसी को नहीं रहना चाहिए कि हमें कांग्रेस कमेटी से कुछ मिलेगा। इसलिए फंड के लिए जनता से भी प्रयास करें।


