Gold Silver

बीकानेर तकनीकी विश्व विद्यालय : प्रमुख सचिव की कुलपति को दो टूक, सांगवा को अधिकार नहीं दिए तो वित्तीय अधिकार छीन लेंगे

बीकानेर तकनीकी विश्व विद्यालय के कुलपति की ओर से 10 जुलाई को कुलसचिव पद से अशोक सांगवा को कार्यमुक्त किए जाने के बाद गुरुवार को तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने अब एंट्री मारी है। कुलपति को एक पत्र लिखा और कहा कि अगर सांगवा को कुलसचिव के अधिकार नहीं दिए तो सरकार विश्वविद्यालय से वित्तीय अधिकार छीन लेगी। प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा भवानी सिंह देथा ने लिखे पत्र में कहा कि जब 15 जून को कुलपति ने कुलसचिव अशोक सांगवा को कार्यमुक्त किया तो 22 जून को सरकार ने सांगवा को यथावत बनाए रखने के आदेश जारी किए थे। बावजूद इसके विश्वविद्यालय ने कुलसचिव के विरुद्ध ही जांच करने के लिए कदम उठाया जबकि कुलसचिव ने पहले ही कुलपति के खिलाफ जांच कराने की कह चुके थे। कार्मिक विभाग से प्राप्त दस्तावेज के आधार के कारण ही सांगवा को सरकार ने कुल सचिव पद पर यथावत रखा था। बावजूद उसके 10 जुलाई को सांगवा के अधिकार तकनीकी शिक्षा विभाग को समर्पित करने के लिए कहा गया। कुलसचिव के विरुद्ध बिना कार्मिक विभाग की सहमति के जांच नहीं हो सकती। देथा ने कुलपति से कहा कि हालात नहीं सुधरे तो विश्वविद्यालय तकनीकी शिक्षा अधिनियम 2017 के खंड 36 उपखंड 2 के अंतर्गत विश्वविद्यालय के मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार वित्तीय अधिकार अपने अधीन ले लेगी।

Join Whatsapp 26