खेत में बकरियां चरा रही युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार

खेत में बकरियां चरा रही युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। खेत में बकरियां चरा रही युवती को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग ली गाड़ी व मोटरसाईकिल भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार नौ जुलाई को पीडि़ता ने रिपोर्ट दी थी कि दोपहर के समय वह अपने खेत में बकरियां चरा रही थी। उस समय आरोपी जस्साराम पुत्र सोहनराम जाट निवासी नोखा मोटरसाईकिल लेकर आया तथा पीडि़ता को मोटरसाईकिल पर बिठाकर नोखा की तरफ ले गया। रास्ते में आरोपी सुंदरलाल पुत्र पुनमचंद जाट निवासी नोखा गाड़ी लेकर मिल गया। दोनों पीडि़ता को गाड़ी में सुनसान जगह ले गये तथा पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की संभावित स्थानों पर तलाश कर आरोपी जसराज व सुंदरलाल को दस्तयाब किया और पूछताछ करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग ली गई गाड़ी व मोटरसाईकिल बरामद की गई। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |