
ऐसा क्या हुआ कि इस विधायक ने दी डाली सीएम को चेतावनी






बीकानेर। नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में नाबालिग लड़की को ले जाने की घटना में दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की है। विश्नोई ने कहा कि ऐसी वारदात के बाद विभिन्न समाजों के मुखिया व मौजिज लोगों ने जिला व पुलिस प्रशासन का साथ दिया और पीड़ित परिवार सहित आक्रोशित जनता के साथ निरंतर संवाद बनाए रखा। कस्बे में भारी तनाव के बावजूद धीरज नहीं खोया और समस्या के अंत तक जिला प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर साथ देते रहें। उन्होंने कहा कि गंभीर व कठिन परिस्थितियों को संभालने वाले यही लोग है जिन्होंने मामले को नहीं संभाला होता तो कस्बा ही नहीं पूरा जिला साम्प्रदायिक तनाव का शिकार हो जाता। ऐसे में इन लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए परिस्थितियों को संभाला। विश्नोई ने कहा कि एक समुदाय विशेष को खुश करने की बेजा कोशिशों में सरकार बौरा गई है और उन्हीं लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की निंदनीय कार्रवाई की गई है। ऐसा जनप्रतिनिधियों के दबाव में समाज के निर्दोष मुखियाओं को पुरस्कार की जगह उनकी गिरफ्तारियां की ओर धकेलने की तैयारियां की जा रही है। विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस सरकार वोटबैंक की राजनीति के चक्कर मे धृतराष्ट्र बन गयी है। सरकार किसी व्यक्ति को बेवजह फंसाने का काम नहीं करें। विश्नोई ने जनांदोलन की चेतावनी भी दी है।


