Gold Silver

नगर पालिका का सीओ 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

बीकानेर/चूरू। चूरू जिले की राजलदेसर नगरपालिका के सामुदायिक संगठक (सीओ) दीपक कुमार सांखला को एसीबी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बिलों का भुगतान करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

चूरू एसीबी के डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि राजलदेसर निवासी जगदीश प्रजापत ने शिकायत दी थी, जिसमें बताया कि उसकी पत्नी चंदा देवी के नाम फर्म है, जिससे स्वयं सहायता समूह बनाने और बैंकों में समूहों के खाते खुलवाने का काम किया है। इसके तहत करवाए कामों के लिए 1 लाख 65 हजार रुपए के बिल पेश किए। बिलों का भुगतान करने की एवज में नगर पालिका में सामुदायिक संगठक दीपक कुमार सांखला 10 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है। इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया।

 

डीएसपी ने बताया कि शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप की योजना बनाई गई। बुधवार दोपहर को टीम ने दीपक कुमार सांखला को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गुरुवार दोपहर एसीबी के बीकानेर कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि दीपक कुमार मूल रूप से बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आडसर का रहना वाला है।

Join Whatsapp 26