आज फिर एक मंच पर दिखेगी ‘गहलोत-पायलट’ जोड़ी, जानें क्यों दिखाएंगे एकजुटता?

आज फिर एक मंच पर दिखेगी ‘गहलोत-पायलट’ जोड़ी, जानें क्यों दिखाएंगे एकजुटता?

जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले दोषी करार दिए जाने और लोक सभा से अयोग्य घोषित किए जाने का विरोध जारी है। इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी सभी राज्य मुख्यालयों में एक दिवसीय “मौन सत्याग्रह” कर रही है। केंद्रीय संगठन से मिले निर्देशों के चलते राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मौन सत्याग्रह राजधानी जयपुर में जारी है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक राजधानी जयपुर के गवर्नमेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक पर ‘मौन सत्याग्रह’ कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के जयपुर में हो रहे मौन सत्याग्रह में संगठन की एकजुटता भी दिख सकती है। दरअसल, मुख्यमंत्री चोटिल होने के बावजूद आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहीद स्मारक पहुंच सकते हैं। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी के समर्थन में एकजुटता दर्शाने के इस कार्यक्रम में सीएम गहलोत भी शामिल हो सकते हैं। इधर, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी अपने दिल्ली दौरे से जयपुर पहुंच गए हैं। ऐसे में पायलट का भी इस कार्यक्रम में शरीक होना तय माना जा रहा है। यदि सब कुछ संभावित स्थितियों से होता है तो इस ‘मौन सत्याग्रह’ के ज़रिए पार्टी प्रदेश में प्रस्तावित चुनाव पर जाने से पहले एक बार फिर एकजुटता का संदेश देती दिखाई देगी।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |