Gold Silver

बीकानेर: जमीन विवाद में युवक पर पिता-भाई ने किया हमला, बचाव में आई पत्नी और बेटी से भी मारपीट

बीकानेर। जमीन की बात को लेकर रंजिश रखते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रायसर निवासी ने अपने ही पिता, भाई व उसके बेटे के खिलाफ नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। रायसर निवासी ने रिपोर्ट दी कि उसने अपने पुश्तैनी हिस्से की भूमि में ढाणी बना रखी है। 9 जुलाई 2023 को वो व उसकी पत्नी एवं बेटी तीनों ही खेत में सुड करने गए थे तो देखा कि उसके हिस्से में ट्रेक्टर बुवाई कर रहा था। उसने ट्रेक्टर वाले को मना किया तो उतने में गांव के ही भाई, पिता व अन्य हाथों में लाठियां लेकर आ गए। उसको जान से मारने की नियत से उसके साथ मारपीट की। उसने बताया कि मारपीट के दौरान मेरी पत्नी और बेटी ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। जाते समय उसके गले में से सोने का फुलडा तोड़ लिया और सभी ने धमकी दी की आज तो छोड़ दिया है। फिर कभी इस खेत में आएं तो सभी को जान से मार देंगे। पीड़ित ने बताया कि आरोपी पिता और उसका भाई मेरे हिस्से की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। खेत में रास्ता नहीं होने के बावजूद रास्ता भी निकाल दिया। उसके दुकान से घर जाने वाले रास्ते पर करंट के तार भी लगा दिये है। जिससे कभी भी करंट आ सकता है व घर पर पत्थर भी फेंके है। सभी हमारे साथ जमीन की बात को लेकर रंजिश रखते है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है, परिवादी के खिलाफ उसके पिता ने भी 9 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था, दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26