Gold Silver

बिशनाराम को अध्यक्ष बनाकर डूडी फिर मार गए बाजी!

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने खाली पदों की घोषणा कर नेताओं की नाराजगी दूर कर फूट को डेमेज कंट्रोल करने का काम किया है। बीकानेर जिले की बात करे तो इस कार्यकारिणी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल और पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल सहित कई बड़े नेताओं के करीबियों के नाम इसमें शामिल किए गए हैं। ताकि विधानसभा चुनावों के समय पार्टी में किसी नेता में नाराजगी नहीं हो। इसके बावजूद भी कहीं ना कहीं कुछ पक्ष असंतुष्ट नजर आ रहे हैं, हालांकि वे खुलकर सामने नहीं आ रहे है, लेकिन दबी जुंबा में विरोध कर है। राजनीति के जानकार बताते है कि बिशनाराम सियाग को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने के पीछे सबसे बड़ा कारण पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी है। हालांकि इस पद पर कब्जा जमाने के लिए पार्टी के तीन बड़े नेता रामेश्वर डूडी, पूर्व गृह मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल लम्बे समय से लॉबिंग में लगे हुए थे, लेकिन इन दोनों पर डूडी फिर भारी पड़ गए, क्योंकि उनके कैंप से आने वाले बिशनाराम सियाग को देहात अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि, इसके बावजूद भी सियासी समीकरण बैठाते हुए वीरेंद्र बेनीवाल को नाराज नहीं किया गया है। उनके कैंप से भी पार्टी की देहात इकाई में कई महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं। इतना ही नहीं स्वयं बेनीवाल को भी पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस दौरान शिवलाल गोदारा की पार्टी में सक्रियता तो काम आई ही साथ ही उन्हें प्रदेश सचिव बनाने के लिए बेनीवाल शुरू से उनके पक्ष में रहे। ऐसे में पार्टी ने नीचे तक क्लियर मैसेज देने का काम किया है। जिसमें सक्रिय कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने के साथ वरिष्ठ नेताओं की बात भी मानी गई है। उधर, कैबिनेट मंत्री और दलित नेता गोविन्दराम मेघवाल की बात को भी इस कार्यकारिणी में पूरी तवज्जो मिली है। राम निवास कूकणा व मकबूल बलोच को प्रदेश सचिव बनाने में मेघवाल की भूमिका रही।

Join Whatsapp 26