Gold Silver

बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं फाइबर कूलर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पीबीएम अस्पताल के कूलर हुए दुरुस्त

बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं फाइबर कूलर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पीबीएम अस्पताल के कूलर हुए दुरुस्
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि भयंकर गर्मी को देखते हुए पीबीएम अधीक्षक पी.के. सैनी के आग्रह पर बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पीबीएम अस्पताल के खराब पड़े कूलरों की मरम्मत करवाई गई | फाइबर कूलर एसोसिएशन के के.के. मेहता ने बताया कि साझा प्रयास से सामाजिक सरोकारों के प्रकल्प के मद्देनजर पहले भी पीबीएम अस्पताल के कूलर मरम्मत करवाए गये हैं | इस वर्ष भी पीबीएम अस्पताल के 213 कूलर जो कि लगभग ख़तम होने की स्थिति में थे बिलकुल तैयार करवा दिए गये हैं ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़े | पीबीएम अधीक्षक पी.के. सैनी ने बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं फाइबर कूलर एसोसिएशन का संयुक्त धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर नरेश मित्तल एवं सुशील बंसल आदि उपस्थित हुए |

Join Whatsapp 26