
महिला के गले से सोने की चैन छीन भागे बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, चैन भी की बरामद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। महिला गले पर झपटा मार सोने की चैन छीनकर भागने के मामले में व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में की गई है। दरअसल, नौ जुलाई को महिला ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह शॉपिंग करने के लिए हेमु कलाणी सर्किल पर गयी थी। इस दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने उसके गले में पहनी सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की और आसपासा के सीसीटीवी फुटैज खंगाले। सीसीटीवी फुटैज में संदिग्ध की पहचान की और फिर पुछताछ की गयी। पुछताछ में वारदात को स्वीकार करने पर रोशनी घर चौराहा निवासी 19 वर्षीय रहमान पठान और मोहर्म चौकी के पास कोटगेट निवासी मुसरत खां को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ के दौरान छीनी गई सोने की चैन बरामद की गयी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर घूमते रहते है और अकेली महिला को देखते और फिर उसके पहने हुए सोने के आभूषण पर झपटा मार छीनकर भाग जाते है।


