
जल्द ही…चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक रहे नेताओं से “खुलासा” करेगा सीधे सवाल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। हम देखते आ रहे है कि जैसे ही चुनाव का समय नजदीक आ जाता है उस वक्त नेता सक्रिय हो जाते है, आम लोगों से मिलना जुलना शुरू कर देते है, उनकी समस्याओं को जानना और समाधान का आश्वासन देना शुरू कर देते है। इस बीच कई नए नेता भी चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी की ताल ठोकते नजर आते हैं, जिन्होंने भले ही जनता के लिए कुछ किया नहीं हो, लेकिन दावे-दावे बड़े करते है। हालांकि यह सबको पता है कि वो अपनी राजनीति जमीन को मजबूत करने के लिए ऐसा कर रहे है, लेकिन इससे पहले उन्हें सोचना चाहिए कि दावेदारी जताने से पहले उस दावेदारी के लिए हमने जनता के लिए क्या किया? इस बीच कुछ लोग अपनी परिवारिक राजनीति का लाभ भी उठाते है, लेकिन उनमें राजनीति लक्षण नहीं होने की वजह से इस क्षेत्र में सफल नहीं हो पाते।
2023 राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण इसलिए है कि दिसंबर में विधानसभा के चुनाव होने है। चुनावी तैयारी में राष्ट्रीय पार्टियों से लेकर स्थानीय लोकल पार्टियां भी सक्रिया हो गई है। कांग्रेसी नेता अपनी सरकार की योजनाओं को गिना रहा है तो बीजेपी नेता इन योजनाओं के केवल थोथा पीटारा बताते हुए आमजनता को गुमराह करने की बात कह रहे है। वहीं, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, महिला अपराध को लेकर भाजपा की ओर से कांग्रेस राज को विफल बताया जा रहा है। इसी बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल अपने अलग ही अंदाज में घूम रहे है। इन्होंने भाजपा-कांग्रेस पार्टी को मिलीजुली सरकार बताते हुए प्रदेश के अवैध खनन व अवैध रॉयल्टी को मुद्दा बना रखा है। आधी रात को कलेक्ट्रेट पर धरना लगाकर बैठ जाते है।
हालांकि फिलहाल प्रदेश में बने राजनीति परिदर्शय को जनता भलीभांति जानती हो, लेकिन अब वो समय आ गया है जब किसी नेता की दावेदारी पर जनता सवाल करें यानि मीडिया सवाल करें, कि आखिर उन्हें पार्टी टिकट क्यों दें? और पार्टी ने टिकट दे भी दिया जनता आपको वोट क्यों करें? चुनाव में किये जनता के वायदों में कितने वायदे आपकी सरकार ने पूरे किये और विपक्ष में रहते आपने जनता के कौनसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का काम किया? ये सभी सवाल खुलासा न्यूज पोर्टल उन सभी नेताओं से करेगा जो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी जताकर पार्टी से टिकट मांग रहा है। बीकानेर जिले की सात विधानसभाओं में अनेक नेता अपनी-अपनी दावेदारी जता रहे है, जिनसे एक-एक कर खुलासा न्यूज पोर्टल द्वारा साक्षात्कार करेगा। खास बात यह रहेगी कि इन साक्षात्कारों में जनता द्वारा पूछे गए सवाल ही जनप्रतिनिधियों से किये जाएंगे। तो जल्द ही यह कार्यक्रम खुलासा न्यूज पोर्टल शुरू करने जा रहा है…


