Gold Silver

अवादा समूह की अच्छी आदतें, अच्छा जीवन विषयक दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई 

बीकानेर। अवादा समूह की दो दिवसीय कार्यशाला बीकानेर में सम्पन्न हुई। अवादा समूह से जुड़े डूंगरसिंह राठौड़ ने बताया कि स्थानीय चिराग होटल में अवादा समूह की राजस्थान राज्य से जुड़े कार्मिकों की “अच्छी आदतें, अच्छा जीवन” विषयक दो दिवसीय कार्यशाला मानव संसाधन विभाग प्रमुख यासिर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्य वक्ता जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर सुदीप ने जीवन के फलसफों से बारे में बात करते हुए सभी को जीवन ईमानदारी, समर्पण, विश्वास एवं दृढ़ संकल्प के साथ जीने की बात कही, अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने विभिन्न संदेशों, कहानियों के माध्यम से समझाने का प्रयास किये साथ ही मिसाइल मैन अब्दुल कलाम, माउंटेन मेन दशरथ मांझी के जीवन के बारे में बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए सदैव आगे बढ़ते रहने की बात कही।
कार्यक्रम में सैंकड़ों अधिकारियों एवं कार्मिकों ने हिस्सेदारी निभाते हुए कार्यशाला का लाभ कमाया।
कार्यशाला में महा प्रबन्धक अलपेश प्रजापति, प्रबन्धक देवेश कौशिक, अरविंद अग्रवाल, करण सिंह, अजय चौधरी, भंवरपाल सिंह, लक्ष्मण राम, मुकेश बघेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता दोनो दिन अलग अलग उपस्थित रहे।

 

 

 

Join Whatsapp 26