Gold Silver

लॉरेंस गैंग ने मांगे 2 करोड़,फिल्मी स्टाइल में आया, पिस्तौल तान बोला- 2 दिन में डिमांड पूरी कर देना, नहीं तो गोली मार दूंगा

जयपुर । आतंकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे के एक बिजनेसमैन से 2 करोड़ रुपए की डिमांड की है। फिल्मी स्टाइल में बिजनेसमैन की फॉच्र्यूनर में बैठकर हिस्ट्रीशीटर ने धमकी दी। बिजनेसमैनका किडनैप कर बदमाशों ने चलती फॉच्र्यूनर में मारपीट की। पिस्तौल तान धमकाया- 2 दिन में डिमांड पूरी कर देना, नहीं तो गोली मार दूंगा। वैशाली नगर थाने में पीडि़त बिजनेसमैन ने मामलादर्ज करवाया है। पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले सीकर के बदमाश को 9 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया- सीकर के रामगढ़ निवासी संदीप सिंह (35) का कपड़ों का बिजनेस है। खातीपुरा के जसवंत नगर में उनकी गारमेंट शॉप भी है। 1 जुलाई की रात करीब 8 बजे शॉप के बाहरखड़ी फॉच्र्यूनर में बिजनेसमैन संदीप बैठे थे। गाड़ी में बैठने के कुछ देर बाद ही 4-5 बाइक्स पर आए बदमाशों ने उसे घेर लिया। फिर एक कार आकर रुकी। सीकर का हिस्ट्रीशीटर लोकेन्द्र सिंहउर्फ लक्की रानोली नीचे उतरा। फिल्मी स्टाइल में फॉच्र्यूनर का गेट खोल कर दो साथियों के साथ अंदर बैठ गया।
बिजनेसमैन को किडनैप कर की मारपीटसंदीप को साइड सीट पर बैठकर एक बदमाश फॉच्र्यूनर ड्राइव करने लगा। बिजनेसमैन को उसकी ही फॉच्र्यूनर में बदमाशों ने किडनैप कर लिया। चलती गाड़ी में बदमाशों ने उसके साथ मारपीटकी। बदमाश लक्की रानोली ने गाली-गलौच कर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। 2 करोड़ रुपए की डिमांड पूरी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। बिजनेसमैन ने गुस्से में आकर विरोधकरने का प्रयास किया। बदमाश लक्की रानोली ने पिस्तौल निकालकर तान दी। धमकाया- 2 दिन में डिमांड पूरी कर देना, नहीं तो गोली मार दूंगा।जयपुर से बाहर फॉच्र्यूनर में बैठा छोड़ चले गएकिडनैप कर बदमाश बिजनेसमैन संदीप को जयपुर से बाहर ले गए। रोड किनारे गाड़ी रोककर फिर धमकाया। डिमांड पूरी कर देना, नहीं तो जान से जाएगा। धमकी देने के बाद बदमाश लक्कीरानोली अपने दोनों साथियों के साथ उसे फॉच्र्यूनर में बैठा छोड़ नीच उतर गया। पीछे आ रही गाड़ी में बैठकर सभी बदमाश चले गए। फॉच्र्यूनर को ड्राइव कर बिजनेसमैन संदीप अपने घर आगया। रंगदारी के लिए किडनैपिंग के चलते बिजनेसमैन के साथ ही उसके परिवार में डर का माहौल बैठ गया। जैसे-तैसे हिम्मत कर पीडि़त बिजनेसमैन ने वैशाली नगर थाने में स्नढ्ढक्र दर्ज करवाई।
सीकर का हिस्ट्रीशीटर है लक्की रानोली
बदमाश लोकेन्द्र सिंह उर्फ मानसिंह उर्फ लक्की रानोली (29) सीकर के रानोली का रहने वाला है। करीब 10 साल पहले अपराध की दुनिया में उतरा लक्की रानोली 10वीं पास है। लक्की रानोलीऔर उसका भाई शक्ति सिंह दोनों सीकर के हिस्ट्रीशीटर है। दोनों भाइयों के खिलाफ सीकर-जयपुर के विभिन्न थानों में क्रिमिनल मामले दर्ज हैं।आतंकी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के कहने पर ही लक्की के भाई शक्ति सिंह ने गैंगस्टर रोहित ठेहट के मर्डर में मुख्य भूमिका निभाई थी। दोनों भाई लक्की और शक्ति लॉरेंस बिश्नोई गैंग केसक्रिय बदमाश हैं। करीब 5 महीने पहले जयपुर पुलिस ने लक्की रानोली को पकड़ा था। बदमाश लक्की रानोली को नेकर-बनियान में नंगे पैर हथकड़ी लगाकर शहर में घुमाया था।शिकायत पर पुलिस ने धर-दबोचा्रस्ढ्ढ कमल सिंह ने बताया- बिजनेसमैन की शिकायत पर तुरंत स्नढ्ढक्र दर्ज की गई। वारदातस्थल के आस-पास लगे ष्टष्टञ्जङ्क फुटेजों को खंगालने के साथ ही बदमाशों की तलाश की गई। पुलिसटीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सीकर का हिस्ट्रीशीटर लक्की रानोली वैशाली नगर आया है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वैशाली नगर में घूम रहे बदमाश लक्की रानोल को अरेस्ट कर लिया।पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेसी भेज दिया है।

Join Whatsapp 26